एयर इंडिया ने 787-9 विमानों को लीज पर लेने की योजना टाली
एयर इंडिया ने बोइंग 787-9 विमानों को फिलहाल लीज या पट्टे पर लेने की योजना टाल दी है. सरकार ने एयरलाइन के विनिवेश का फैसला किया है जिसके मद्देनज़र एयर इंडिया ने फिलहाल लीज पर लेने की योजना को रोक दिया है.
अमेरिकी विमानन कंपनी बोइंग के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी.
बोइंग ने कहा कि वो एयर इंडिया की प्रतिबद्धता को पूरा करेगी. इस वित्त वर्ष में एयर इंडिया के बोइंग से छह और विमानों की आपूर्ति लिए जाने की उम्मीद है.
बोइंग कमर्शियल एयरप्लेंस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एशिया प्रशांत और इंडिया सेल्स दिनेश केसकर ने एयर इंडिया की 787-9 विमानों को शामिल करने की योजना के बारे में पूछे जाने पर कहा कि फिलहाल ये योजना रोक दी गई है.