एयर इंडिया स्टाफ ने की बदतमीजी, शिवसेना सांसद ने चप्पल से पीटा
नई दिल्लीः शिवसेना के एक सांसद द्धारा सीट को लेकर हुए मामूली विवाद के चलते एअर इंडिया के एक कर्मचारी को चप्पलों से पीटने का मामला सामने अाया है। सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने एयरलाइंस कर्मचारी को पीटने के आरोप को स्वीकार किया है। गायकवाड़ ने कहा, 'हां, मैंने उसको मारा था, उसने बदतमीजी की थी। गायकवाड़ महाराष्ट्र की उस्मानाबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं।
सोशल मीडिया पर आलोचना
एअर इंडिया ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच के लिए एक टीम का गठन किया है। इस घटना की सोशल मीडिया पर भी आलोचना शुरू हो गई है। कांग्रेस समर्थक शहजाद पूनावाला ने इसे शिवसैनिकों की हिंसा का एक और उदाहरण बताते हुए आदित्य ठाकरे से सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आदित्य ठाकरे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे हैं।