एलन मस्क ने ट्विटर से लिया कुछ दिन के लिए ब्रेक

मुंबई  दुनिया के सबसे अमीर बिजनेस मैन और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर से ब्रेक लिया है। उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए यह ब्रेक है। उन्होंने हालांकि ट्विटर से हटने के फैसले का कोई कारण नहीं बताया है। कहा जा रहा है कि हाल में उनके कुछ ट्वीट से कई कंपनियों के शेयरों की कीमतें अचानक बढ़ गई हैं। माना जा रहा है कि इसी वजह से वे फिलहाल ब्रेक ले रहे हैं। पिछले महीने मस्क दुनिया के सबसे अमीर बिजनेस मैन बने थे। उन्होंने अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दिया था। उनकी संपत्ति उस समय 185 अरब डॉलर आंकी गई थी। पिछले साल में उनकी कंपनी टेस्ला के शेयर की कीमत 9 गुना बढ़ी थी। मस्क ने ट्विटर पर ऑफ ट्विटर फार अ व्हाइल पोस्ट किया है। उनके ट्विटर पर करीबन 4.45 करोड़ फॉलोअर्स हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते रिटेल निवेशकों के ग्रुप के सपोर्ट में रेडिट वेबसाइट पर पोस्ट किया था। उन्होंने गेम स्टॉप के शेयरों की ओर इशारा करते हुए ट्वीट किया कि गेमस्टोंक। इसी के बाद शेयरों की कीमतों में तेजी आ गई।
 

Leave a Reply