एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर करें आवेदन 

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में युवाओं के पास अवसर हैं। एसबीआई ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन के लिए जरुरी जानकारी इस प्रकार है। 
पदों का विवरण
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 19 पदों पर आवेदन मांगे हैं। 
योग्यता
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने लिए विभिन्न- विभिन्न पदों के अनुसार योग्यता तय की गई है।  जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए, एमसीए, एससी, बीई./ बीटेक./एमई./एमटेक की डिग्री ली हो वह इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। 
आवेदन फीस
जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को  125 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
क्या है जरूरी तारीख
उम्मीदवार 2 जून तक आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट एसबीआई डॉट कॉम पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति देश में कहीं भी हो सकती है।
कैसे होगा चयन 
इन पदों पर चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। 

कर्नाटक हाई कोर्ट में 10वीं पास के लिए अवसर 
कर्नाटक हाई कोर्ट में 10वीं पास अभ्यर्थ‍ियों के लिए नौकरी का अवसर है। कर्नाटक हाई कोर्ट के रिक्रूटमेंट विभाग ने ग्रुप-डी पदों पर भर्ती निकाली गई है। कुल 95 पदों पर अभ्यर्थ‍ियों का चयन किया जाएगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जून है।
पदों का विवरण इस प्रकार है। 
ग्रुप डी – 95 रिक्त पद
वेतन 
चयनित अभ्यर्थ‍ियों का वेतन 19900 रुपए से लेकर 63200 रुपए प्रतिमाह तक रहेगा। 
योग्यता
 ग्रुप डी पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए। 
आयु सीमा
अभ्यर्थ‍ियों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अध‍िकतम आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए। 
आवेदन शुल्क
ग्रुप डी के पदों पर आवेदन करने वाले जनरल/ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करने हैं।
एससी/एसटी और अन्य वर्ग के आवेदकों को 100 रुपए आवेदन शुल्क जमा करने हैं। 
मोड ऑफ पेमेंट
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से किया जाएगा। अभ्यर्थी एसबीआई ऑनलाइन या चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थ‍ियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा। 
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अंतिम तारीख
आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख – 3 जून
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख – 6 जून 

12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का अवसर  
12 पास युवाओं के पास सरकारी नौकरी का अवसर है। ई कोर्ट में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। इसमें कुल 78 जूनियर क्लर्क सह कॉपी, जूनियर टाइपिस्ट, आशुलिपिक और वेतनभोगी अमीन के पदों पर आवेदन निकाले गए हैं। उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है।
ऐसे करें आवेदन-
पात्र उम्मीदवार 15 जून या उससे पहले जिला न्यायाधीश, कटक, पिन- 753002 के कार्यालय को भेजे गए सभी प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ निर्धारित समय के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।
नौकरी का स्थान: कटक (उड़ीसा)
चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा पर आधारित होगा।
आवेदन शुल्क –
 जनरल, ओबीसी के लिए – 100 / –
 एससी, एसटी के लिए कोई शुल्क नहीं है।
ऐसे करें शुल्क का भुगतान-
उम्मीदवार चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
आयु सीमा-
उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  और अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां-
 आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून 2019
 

Leave a Reply