ऐतिहासिकः एक साथ 25 हजार पुलिसकर्मियों का प्रमोशन, राजनाथ को ऐसे कहा ‘शुक्रिया’
नई दिल्ली। देश में पहली बार किसी भी पुलिस फोर्स में एक साथ 25 हजार पुलिसकर्मियों का प्रमोशन कर दिल्ली पुलिस ने एक रिकॉर्ड बनाया है। दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टे़डियम में हुए अंलकरण समारोह में देश के ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह ने 25 हजार पुलिसकर्मियों को उनके प्रमोशन पर बधाई दी। इस मौके पर हजारों की संख्या में पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल थे।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया। वहीं, देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में प्रमोशन होने से पुलिस का मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने ये भी एलान किया कि जल्द ही दिल्ली पुलिस के बेड़े में 15 हजार और पुलिसकर्मी तैनात होंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को किसी भी राजनीतिक दबाव में काम नहीं करना चाहिए और दबाव आए भी तो दबाव नहीं लेना चाहिए।
राजनाथ ने कहा कि हर मामले की एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। वहीं, दिल्ली पुलिस को ये ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी बेगुनाह को पकड़ा ना जाए और गुनहगार बच ना सकें। राजनाथ सिंह ने नोटबंदी के मसले पर कहा कि नोटबंदी के बाद कई लोग गलत काम में लगे थे, जिनके बारे में जनता ने बहुत सारी जानकारी दी।