ऐसे हैक हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी S8 का आईरिस स्कैनर
सैमसंग ने हाल ही में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी S8 लॉन्च किया है. कई हाई-एंड फीचर्स से लैस इस स्मोर्टफोन में आईरिस स्कैनर टेक्नोलॉजी भी दी गई है. इस फोन की पेशकश के साथ कंपनी का दावा था कि, इन फीचर्स से इस फोन की सिक्योरीटी बढ़ जाएगी. मगर सैमसंग गैलेक्सी के हैक होने की खबर सामने आई है.
जर्मनी के केयॉस कंप्यूटर क्लब से जुड़े एक रिसर्चर ने वीडियो जारी करके बताया है कि कैसे सैमसंग के गैलेक्सी S8 के आईरिस स्कैनर को अनलॉक(Unlock) किया जा सकता है.
देखिये पूरा वीडियो