ऑस्ट्रेलिया में अडाणी के कोयला खदान पर जल्द होगा फैसला

नई ‎दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया में अडाणी के कोयला खदान परियोजना को हरी झंडी ‎मिलते ही कुछ सप्ताह के भीतर ही इस पर काम शुरू हो सकता है। इस खदान को लेकर आठ साल से योजना बनाई जा रही है। अडाणी समूह ने मध्य क्वीसलैंड में कार्मिकाइल कोयला खदान की खरीद के साथ वर्ष 2010 में ऑस्ट्रेलिया में प्रवेश किया था। क्वीसलैंड राज्य का यह विशाल खदान विवाद का मुद्दा रहा है और इस परियोजना से निम्न गुणवत्ता के 2.3 अरब टन के कोयले के उत्पादन की उम्मीद है। पर्यावरणविदों का मानना है कि इस खान का जलवायु के साथ-साथ ग्रेट बैरियर रीफ वर्ल्ड हेरिटेज क्षेत्र पर बहुत गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। क्वीसलैंड की प्रीमियर एनास्टेशिया पलाज्जुक ने घोषणा की है कि आखिरी दो मंजूरी के मुद्दे को अगले तीन सप्ताह में सुलझा लिया जाएगा।

Leave a Reply