ओवैसी बोले- आज के गोडसे खत्म कर रहे हैं गांधी का हिंदुस्तान

असदुद्दीन ओवैसी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नाथूराम गोडसे ने तो गांधी को गोली मारी थी, मगर मौजूदा गोडसे गांधी के हिंदुस्तान को खत्म कर रहे हैं.
    महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर ओवैसी की रैलीमहात्मा गांधी को मानने वाले देश को बचाएं: ओवैसी

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि मौजूदा गोडसे गांधी के हिंदुस्तान को खत्म कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि जो लोग महात्मा गांधी को मानते हैं वो इस देश को बचा लें.

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में रैली की. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे ने तो महात्मा गांधी को गोली मारी थी, मगर मौजूदा गोडसे गांधी के हिंदुस्तान को खत्म कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो गांधी को मानने वाले हैं वो इस देश को बचा लें.
वहीं असदुद्दीन ओवैसी की इस सभा में जमकर हंगामा भी हुआ. जावेश कुरैशी को टिकट न दिए जाने से पार्टी के कार्यकर्ता नाराज थे. जावेद कुरैशी औरंगाबाद मध्य से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट ही नहीं दिया.

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. तभी पार्टी समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी. इनके हाथों में जावेद कुरैशी के पोस्टर थे. तकरीबन आधे घंटे के शोर-गुल के बाद कार्यकर्ता बैरिकेट तोड़कर मंच के पास आ गए. हालांकि बाद में मान-मनौव्वल के बाद नाराज कार्यकर्ताओं को मनाया गया.

 

Leave a Reply