कचरे में चूहा फेंकने को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदला, 5 लोग गंभीर रूप से जख्मी
भरतपुर. हरियाणा (Haryana) के भरतपुर (Bharatpur) जिले में जुरहरा कस्बे के जाटव मोहल्ले में मामूली विवाद को लेकर दो पड़ोसियों (Neighbours) के बीच खूनी संघर्ष हो गया. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक जुरहरा कस्बे के जाटव मोहल्ले में एक महिला ने मरे हुए चूहे (Rat) को कूड़े (Garbage) के ढेर में डाल दिया था. उससे उठ रही दुर्गंध पड़ोसी को नागवार गुजरी और इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. बात पहले तो तू-तू मैं-मैं से शुरू हुई और फिर एक पक्ष ने लाठी-डंडे निकाल कर दूसरे पक्ष पर प्रहार करना शुरू कर दिया.
घायल दंपति, 2 बेटे व बहू इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती
गांव के लोगों ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों के झगड़े को शांत कराया और घायल हुए पति-पत्नी, उनके दो पुत्र और पुत्रवधू (daugther in law) को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से दो गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने भरतपुर रेफर कर दिया.
फिलहाल, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.