कनाडा जा रही बेटी को एयरपोर्ट छोड़ वापस लौट रहे परिवार का एक्‍सीडेंट, तीन की मौत

बेटी को कनाडा जाने के लिए दिल्‍ली एयरपोर्ट छोड़कर वापस लौटते समय हांसी के पास मंगलवार को एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। गाड़ी में सवार पांच लोगों में से दो व्यक्तियों सहित 8 साल की बच्ची की मौके पर मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हैं।

जानकारी के अनुसार गाड़ी का ट्राले के साथ एक्सीडेंट हो गया। कार में सवार सभी लोग सिरसा जिला के रानियां क्षेत्र के गांव दमदमा के निवासी थे। दमदमा निवासी जसकरण सिंह अपनी बेटी जन्नत को कनाडा भेजने के लिए दिल्‍ली एयरपोर्ट पर गया था। वापसी में हांसी के निकट यह हादसा हो गया। इस हादसे में जसकरण सिंह, उसका भाई गुरमुख व 8 वर्षीय बच्ची गुर गगनदीप कौर की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटनाग्रस्‍त कार

जबकि जसकरण की पत्नी हरविंदर कौर, बेटे जसदीप सिंह व बेटी जसकौर को चोटे आई हैं। घायलों को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में मृतक जसकरण के जीजा मुख्त्यार के बयान पर ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

एयरपोर्ट पर परिवार के साथ सेल्‍फी लेते हुए जन्‍नत के चाचा गुरमुख

इससे पहले बेटी को कनाडा भेजने को लेकर परिवार खुश भी था तो आंखें नम भी थी। परिवार ने बेटी के साथ आखिरी पलों को कैमरे में कैद भी किया। जिसमें पिता अपनी बेटी के माथे को चूमते नजर आ रहे हैं। एक साथ इतने बड़े दर्दनाक हादसे से परिवार और गांव में मातम छा गया है। वहीं घायलों की हालत भी चिंताजनक बनी है। नींद की झपकी को भी हादसे का कारण माना जा रहा है।

परिजनों ने बताया कि बेटी जन्‍नत का एडमिशन काॅमर्स स्‍ट्रीम में हुआ था। वह दाखिले के लिए ही कनाडा जा रही थी। अभी वह लंदन ही पहुंची है और उसे इस हादसे के बारे में नहीं बताया गया है। परिजनों ने बताया कि मृतक खेती का काम करते थे और उनकी पेट्रोल पंप में भी हिस्‍सेदारी थी। परिवार के तीन लोगों की मौत का सदमा सन्‍न कर गया है।

परिजनों ने बताया कि बेटी जन्नत कौर के दादा गुरचरण सिंह बाजेवाला, दादी,  बुआ व फूफा कनाडा ही रह रहे हैं। कनाडा गई बेटी जन्नत कौर को अभी तक हादसे की सूचना नहीं दी गई है। कनाडा में रह रहे परिवार के अन्य सदस्यों को हादसे के बारे में बताया गया है। वे बुधवार तक दमदमा पहुंचेंगे। इसके बाद ही मृतकों की अंत्येष्टि की जाएगी।

Leave a Reply