कपिल मिश्रा के आरोपों पर बोले केजरीवाल, रत्ती भर भी सच्चाई होती तो जेल में होता
नई दिल्ली
अपने ही पूर्व सहयोगी कपिल मिश्रा के हमलों का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र नई दिल्ली का दौरा किया। उन्होंने कहा कि उन पर लगाए जा रहे आरोपों में अगर रत्ती भर भी सच्चाई होती तो वह आज जेल में होते। केजरीवाल ने कहा कि वह उन आरोपों पर क्या बोलें जिन पर उनके विरोधी भी यकीन नहीं कर रहें।
AAP का 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम
केजरीवाल ने पंजाबी बाग में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। दरअसल रजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर उपचुनाव और एमसीडी चुनावों में पार्टी की करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' नाम का कार्यक्रम शुरू किया है।
'पिछले दिनों आंदोलन पर हुआ बड़ा हमला'
कपिल मिश्रा एपिसोड की तरफ इशारा करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'पिछले दिनों में हमारे आंदोलन के ऊपर बड़ा हमला किया गया है। यह खुशी की बात है, यह बताता है कि उनको हमसे सबसे ज्यादा खतरा है।' उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पर सबसे ज्यादा हमले इसलिए हो रहे हैं क्योंकि यह बहुत बड़ी ताकत है।
'जब अपने धोखा देते हैं तो बहुत दर्द होता है'
केजरीवाल ने बिना नाम लिए कपिल मिश्रा पर हमला करते हुए कहा कि जब अपने धोखा देते हैं तो बहुत दर्द होता है। उन्होंने कहा, 'बीजेपी की बनाई हुई शुंगलू कमिटी को हमारे काम में एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं मिला। ये हमारे काम का सर्टिफिकेट है।' केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा, 'जब तक मैं इस पार्टी को चला रहा हूं, आप सबको भरोसा देता हूं, आपके दिए हुए चंदे को अपवित्र नहीं होने दूंगा।'
'बिना अपॉइंटमेंट के विधायकों, मंत्रियों से मिल सकेंगे लोग'
अरविंद केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं से मजबूती से काम करने का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद स्थापित करने की कोशिश के तहत वह अब हर महीने गूगल हैंगआउट के जरिए उनसे जुड़ेंगे। केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर महीने के पहले रविवार को वह गूगल हैंगआउट के जरिए उनसे जुड़ेंगे। इसके अलावा AAP के सभी विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री रोज सुबह 10 बजे जनता मिलेंगे। इसके लिए लोगों को अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत नहीं होगी।