कराची बंदरगाह पर एक साल से फंसे हैं पांच भारतीय सहित नौ लोग

पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पर पांच भारतीयों सहित मालवाहक जहाज के चालक दल के नौ सदस्य एक साल से अधिक समय से अपने जहाज पर फंसे हैं, क्योंकि इन लोगों पर करीब 3,00,000 डॉलर का बकाया है। भारत के अलावा इनमें दो म्यामां के और एक-एक सूडान और केन्या के नागरिक हैं। पाकिस्तान के चार नागरिक भी जहाज पर मौजूद हैं, लेकिन देश का नागरिक होने के कारण उन्हें जहाज से उतरने की अनुमति है।

चालक दल के सदस्य मोहम्मद रेजो ने बताया कि मालवाहक जाहज एमवी मिशकी अगस्त 2017 में यहां पहुंचा था और तभी से यहां खड़ा है, क्योंकि चालक दल के सदस्यों ने 3,00,000 डॉलर बकाया अदा नहीं किए हैं।

Leave a Reply