करारी पराजय के बाद सोशल मीडिया पर पाक टीम की किरकिरी

इस्लामाबाद । आईसीसी वर्ल्ड कप में खराब शुरुआत करने वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की सोशल मीडिया पर किरकिरी हो रही है। उनके ही देश के लोग कड़ी आलोचना कर रहे हैं। शुक्रवार को वेस्ट इंडीज के साथ खेले गए मैच में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पाक टीम 21.4 ओवरों में ही 105 रन बनाकर ढेर हो गई और जवाब में वेस्ट इंडीज ने मात्र तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता कपिल देव ने तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा, 'इमरान खान ने कहा था अपना 100 फीसदी दें लेकिन उन्होंने तो 105 दे दिया।' पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने ट्विटर पर कहा कि 'अवाक् हूं।' पाकिस्तानी पत्रकार जाहिद हुसैन ने कहा, 'विश्व कप में पाकिस्तान की आपदाकारी शुरुआत।' अल जजीरा के संवाददाता असद हाशिम ने लिखा, 'स्पष्ट तौर पर पाकिस्तान से किसी ने नहीं बताया होगा कि वॉर्मअप मैच खत्म हो गए हैं, टूर्नांमेंट शुरू हो चुका है। क्या सीन है?' क्रिकेट के जानकार मुजेहर अर्शद ने कहा, 'यह विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान की सबसे छोटी पारी है और 1992 के बाद सबसे छोटा स्कोर है।'  पाकिस्तान के लेखक अहमर नकवी ने ट्वीट किया, 'अगर आपकी टीम का स्कोर डॉलर के मुकाबले करंसी की कीमत से भी कम है तो रीट्वीट करें।' एंटरटेनर फखर-ए-आलम ने ट्विटर पर एक पोल पोस्ट किया और पूछा कि क्या कारण है कि प्रदर्शन इतना बुरा रहा। उन्होंने ऑप्शन दिए, 'शॉर्ट पिच बोलिंग, मेंटल ब्लॉक, वर्ल्ड कप प्रेशर, रोजा लग रहा था।' 

Leave a Reply