करौली में 50 रुपए की खातिर जीजा ने की साली की हत्या, साथी के साथ मिलकर मारा

करौली शहर में 50 रुपए के लेनदेन को लेकर एक व्यक्ति ने साथी के साथ मिलकर अपनी साली की हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
कोतवाली थानाधिकारी राजकुमार मीणा ने बताया कि मंडरायल रोड स्थित नई पुलिस लाइन के सामने रहने वाली हल्कीदेवी की बहन का पति बाबूलाल और उसका साथी हेमराज सोमवार को सुबह उसके घर गए. उन्होंने हल्कीदेवी से 50 रुपए मांगे. रुपए देने से मना करने पर दोनों ने हल्की देवी और उसके देवर से हाथापाई की. उसके बाद दोनों वहां से चले गए. शाम को फिर दोनों आरोपी घर आए और हल्कीदेवी व उसके बीमार बेटे जीतू से मारपीट की. मारपीट में हल्कीदेवी की मौत हो गई और उसका बेटा घायल होकर गिर पड़ा. हल्की देवी के बेटे जीतू जाटव ने बताया कि उसका मौसा बाबूलाल मां से 50 रुपए मांग रहा था.
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा

वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जीतू को चिकित्सालय में भर्ती कराया. मृतका के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
 

Leave a Reply