कर्स्टन, मूडी या जयवर्दने हो सकते हैं टीम इंडिया के अगले मुख्य कोच  

मुम्बई । वर्तमान कोच रवि शास्त्री के अलावा गैरी कर्स्टन, टॉम मूडी और महेला जयवर्दने टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने की दौड़ में शामिल हो सकते हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उनमें जो मापदंड है उसमें ये तीनों ही संभावित दावेदारों में आगे हो सकते हैं। बीसीसीआई ने इसके लिए कुछ कठोर पैमाने तय किए हैं। इसमें सबसे पहला यह है कि 60 साल से कम उम्र के साथ ही कम से कम दो साल का अंतरराष्ट्रीय अनुभव होना चाहिये। ऐसे में कुछ प्रमुख नामों पर चर्चा भी हो रही है जो टीम इंडिया के अगले मुख्य कोच पद की दौड़ में आगे हो सकते हैं। 
बीसीसीआई ने मुख्य कोच के लिए जो पैमाने तय किये हैं उसके अनुसार ट्रेवर बैलिस और मिकी आर्थर जैसे बड़े कोच इसकी रेस से बाहर हो जाएंगे। योग्यता मापदंडों के मुताबिक, मुख्य कोच की उम्र 60 से कम होनी चाहिए, साथ ही टेस्ट खेलने वाले देश को न्यूनतम दो साल की कोचिंग देने का अनुभव होना चाहिये, इसके अलावा असोसिएट सदस्य/ए टीम/आईपीएल टीम को तीन साल कोचिंग देने का अनुभव होना चाहिए। ऐसे में उन कुछ नामों पर गौर करें जो शास्त्री के अलावा टीम इंडिया का कोच बनने की रेस में शामिल हो सकते हैं।
गैरी कर्स्टन
कोच के रूप में गैरी कर्स्टन का भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान है। अगर यह पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज इस पद के लिए आवेदन करता है तो वह इसके सबसे बड़े दावेदार होंगे। कर्स्टन की कोचिंग में टीम इंडिया की सबसे बड़ी उपलब्धि साल 2011 का विश्व कप खिताब है।
उम्र: 51, अनुभव: 101 टेस्ट, 185 वनडे, मौजूदा कोच: आरसीबी (आईपीएल)
टॉम मूडी
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी टीम इंडिया के कोच पद के लिए दावेदार हो सकते हैं। श्रीलंका को अपनी कोचिंग में साल 2007 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचाने वाले मूडी साल 2012 से आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के कोच हैं। उनकी कोचिंग में ही सनराइजर्सटीम 2016 में चैंपियन बनी। मूडी तकनीकि रूप से बेहद मजबूत हैं साथ ही एक खिलाड़ी और कोच के रूप में उनके पास लंबा अनुभव है।
उम्र: 53, अनुभव: 8 टेस्ट, 76 वनडे, मौजूदा कोच: एसआरएच (आईपीएल)
 श्रीलंका के महेला जयवर्दने कोचिंग में अपनी पहचान मजबूत करते जा रहे हैं। माहेला तीन साल पहले कोच के तौर पर आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस से जुड़े और इस छोटे से समय में ही मुंबई को दो बार खिताब दिला दिए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 600 से ज्यादा मैच खेले हैं और उनका मैदान पर बिताया गया यह लंबा अनुभव किसी भी टीम को फायदा ही मिलेगा।
उम्र: 42, अनुभव: 149 टेस्ट, 448 एकदिवसीय मौजूदा कोच: मुंबई इंडियंस (आईपीएल) ।

Leave a Reply