कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण शुरु
भोपाल। रतनपुर शिव मंदिर में चल रही भागवत कथा के प्रथम दिवस राम मंदिर में कन्या पूजन के बाद कलश यात्रा निकाली गई। आयोजक राखी परमार ने बताया कि कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई यात्रा में भजनों पर श्रद्धालुओ ने जमकर नृत्य किया। पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा भी कलश यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा गांव की परिक्रमा कर कथा स्थल पर पहुंची।
कथा वाचक साध्वी वैष्णवी देवी जी भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि भागवत महापुराण में रस ही रस है जो भी व्यक्ति कानों के द्वारा कथा को श्रवण करता है कथा कानो के द्वारा ह्दय तक पहुंच जाती है और परमात्मा को पाने का द्वारा खोल देती है। उन्होने कह कि जो कभी न बदले वह सत्य है कहलाता है और जिस पर परमात्मा की कृपा होती है वह सत्य बोलता है परमात्म का पहला स्वरुप सत्य है इसलिए हमे हमेशा सत्य बोलना चाहिए।
ये हुए शामिल-
मुख्य संरक्षक- नारायण सिंह परमार, अर्जुन सिंह परमार, हरि पाटीदार, सोभाराम परमार, गजराज सिंह परमार, प्रेम नारायण परमार, संजीव परमार, प्रमोद सिंह परमार, श्रीमती रेखा सिंह परमार, सवई सिंह परमार, महेन्द्र सिंह परमार, संदीप सिंह परमार, धर्मेन्द्र सिंह परमार, संदीप, योगेश, रवि, शंकर, भूपेन्द्र, संतोष, सुमित , हनुमत, सुनील शैलेन्द्र, जशरथ, दिनेश, सोनू, आयूष, सहित क्षेत्रीय रहवासी एवं श्रद्धालु शामिल हुए।