कलेक्टर ने किया वैष्णव पॉलिटेक्निक का निरीक्षण 

इन्दौर । कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने एमओजी लाइन्स स्थित श्री वैष्णव पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री जाटव ने यहाँ विभिन्न प्रयोगशालाओं में जाकर विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट को देखा। प्राचार्य और उपस्थित अन्य प्राध्यापकों ने कलेक्टर को बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज में 10 विभिन्न ट्रेड संचालित है। लगभग 1600 विद्यार्थी यहाँ तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।  कलेक्टर श्री जाटव ने यहाँ पर स्किल पार्क विकसित करने की योजना बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि यहाँ विशाल कैंपस है, इसका बेहतर उपयोग और रख रखाव होना चाहिए। श्री जाटव ने पॉलिटेक्निक परिसर में बेहतर शैक्षणिक वातावरण विकसित करने के निर्देश भी दिए। प्राचार्य द्वारा अवगत कराया गया कि श्री वैष्णव पॉलिटेक्निक में नेत्र चिकित्सा के सहायकों और टेक्सटाइल के  विशेष ट्रेड संचालित है, जो अन्य शासकीय पॉलिटेक्निक में नहीं है। यहाँ पढ़े हुए विद्यार्थी बेहतर रोज़गार पा रहे हैं।

Leave a Reply