कश्मीर: आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर फेंका ग्रेनेड, 1 जवान शहीद

श्रीनगर,  जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने हमला किया है. हमले में पुलिस का एक जवान शहीद हो गया है. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने ग्रेनेड फेंकने के बाद फायरिंग की है. शहीद जवान का नाम शाकिब मोईद्दीन है.

 

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. इससे पहले तंगधार में भारतीय सेना ने आतंकियों द्धारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया. आतंकी पाकिस्तान सेना की ओर से फायरिंग की आड़ में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. पाकिस्तान सेना की फायरिंग का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

 

तंगधार में ही शहीद हुआ था सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल रहा जवान

 

बता दें कि आतंकी लगातार सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए हमला कर रहे हैं. हाल ही में भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ की गई सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल रहा एक जवान भी तंगधार में शहीद हो गया था.  शहीद जवान संदीप सिंह तंगधार सेक्टर में सेना के एक ऑपरेशन में काम कर रहे थे. संदीप सिंह जम्मू-कश्मीर के तंगधार में एंटी घुसपैठ ऑपरेशन में शामिल थे.

 

पाक BAT ने की थी  हैवानियत

 

इससे पहले पाकिस्तान BAT ने भारतीय जवान  के शव के साथ हैवानियत की थी. जिसको लेकर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी. पाकिस्तान की इस हरकत पर भारत ने दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच होने वाली मुलाकात को भी रद्द कर दिया था.

 

बता दें कि पाकिस्तानी सैनिकों ने 51 वर्षीय नरेंद्र सिंह की हत्या कर बर्बरता की सारी हदें पार कर दी थी. पाक सैनिकों ने नरेंद्र सिंह का पहले गला रेता. शरीर पर करंट लगाए. एक टांग भी काट दी, लेकिन इसके बाद भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने नरेंद्र सिंह की आंख निकाल ली.

Leave a Reply