कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ जारी, 2 आतंकी ढेर, 3 जवान घायल
आईजी कश्मीर के अनुसार मुठभेड़ में एक अन्य आतंकी से मुठभेड़ अब भी जारी है। जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में सेना के तीन जवान और दो स्थानीय नागरिक भी घायल हुए हैं। वही ऑपरेशन में मदद के लिए स्पेशल पैरा फोर्सेज के कमांडो बुलाए गए हैं।
इससे पूर्व सुरक्षाबलों को पुलवामा के बामनू गांव में आतंकियों के छिपे होने के इनपुट्स मिले थे। इस इनपुट के बाद सेना की 44 राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स और एसओजी के द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था। इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ शुरू हुई जो कि अब तक जारी है।
मलंगपोरा में सुरक्षाबलों को चकमा देकर आतंकी फरार
इससे पूर्व पुलवामा के मलंगपोरा इलाके में सेना और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान हिजबुल के स्थानीय कमांडर रियाज नायकू के साथी समेत घिरे होने की आशंका जताई जा रही थी।
सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस की एसओजी के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान आतंकी सुरक्षाबलों को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे हैं। इसके बाद से ही इस पूरे इलाके में सेना का गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।