कांग्रेस का जंगलराज नहीं चलने देंगे : शिवराज

भोपाल। प्रदेश में कमलनाथ सरकार की नाकामी के कारण पैदा हुए भीषण बिजली संकट को लेकर कमलनाथ सरकार को नींद से जगाने भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को पूरे प्रदेश में लालटेन यात्रा का आयोजन किया।
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजिंसह चौहान ने शाजापुर जिले के शुजालपुर मंडी में लालटेन यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने बच्चों की फीस भरना, लेपटॉप देना, गरीबों का मुफ्त इलाज तक बंद कर दिया है। बुजुर्गो को तीर्थ दर्शन योजना से मोहताज कर दिया। बेटे बेटियों को गणवेश साइकल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। प्रसूता महिलाओं को मिलने वाली राशि खाते में नहीं डाली जा रही है। इस सरकार ने गरीबों से उनका कफन छीनने का काम किया है। कफन छीनने वाली यह सरकार कलंक नाथ सरकार बन गई है।
श्री चौहान ने कहा कि नर्मदा का पानी हम ला रहे थे लेकिन यह हैंडपंप भी नहीं लगा पा रहे हैं। इस सरकार में पानी नहीं बचा तो यह सरकार क्या पानी पिलाने का काम करेगी। नर्मदा, कालीसिंध, पार्वती लिंक परियोजना अगर बंद करने का काम किया तो इस सरकार की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी। हम वह आंदोलन खड़ा करेंगे जिससे सरकार का चलना मुश्किल हो जाएगा। श्री चौहान ने कहा कि आज बिजली कहां चली गई है। हम बिजली निर्बाध रूप से पहुंचाने का काम कर रहे थे, आज हमारे ऊपर कांग्रेसी बिजली कटाने का आरोप लगा रहे हैं। मामा के राज में कभी बिजली नहीं जाती थी। प्रदेश में आज अराजकता का माहौल बन गया है। चोरी, डकैती शुरू हो गई है, लूट और हत्या, बलात्कार हो रहे हैं। बेटियों के साथ दरिंदगी हो रही है। पुलिस भी अमानवीय व्यवहार कर रही है। यथा राजा तथा व्यवस्था। जैसा राजा होगा वैसे ही उसके व्यवस्थापक भी होंगे। हमने बेटियों के साथ दरिंदगी करने वालों के लिए फांसी की सजा का प्रावधान किया था, और उन्हें जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रेक कोर्ट बनाने की मांग की है। सरकार अपना वादा पूरा करें नहीं तो सरकार की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी।
इस अवसर पर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक इंदर सिंह परमार, ऊर्जा विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र सिंह सिसोदिया, शुजालपुर नगर पालिका के अध्यक्ष संदीप सनस, पूर्व विधायक डॉक्टर बाबूलाल वर्मा, संजय शर्मा,जसवंत सिंह हाड़ा, दिनेश शर्मा, श्रीमती बबीता परमार सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।।
– नेमीचंद जैन को किया याद
भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक स्वर्गीय नेमीचंद जैन के निवास पर जाकर शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। सभा के दौरान श्री चौहान ने सहकारिता आंदोलन खड़ा करने वाले जिले के सहकारिता नेता नेमीचंद जैन को याद करते हुए कहा कि का जीवटता वाले समर्पित नेता रहे श्री जैन ने मोटरसाइकिल पर घूम-घूमकर पूरे जिले सहित प्रदेश भर में काम किया।

Leave a Reply