कांग्रेस सरकार प्रदेश की जनता का विश्वास और भरोसा तोड़ा : श‍िवराज सिंह 

इन्दौर । वर्तमान में प्रदेश की कांग्रेस सरकार लंगड़ी सरकार बनी है, जिसका कोई भरोसा नहीं। क्योंकि इस प्रदेश की जनता का विश्वास और भरोसा तोड़ दिया है। जनकल्याण के लिये हमारे द्वारा जो भी योजनाऍं गरीबों के लिये चलाई गई थी उन सभी को बंद कर दिया। आज मेरे प्रदेश के लोग दर-दर भटक रहे है। 
यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरूवार को भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के समर्थन में मूसाखेड़ी में आयोजित जनसभा को सम्बोध‍ित करते हुए कहीं। सभा स्थल पर शिवराज सिंह ने कहा कि पिछली बार इसी चौराहे पर आपके बीच पहुंचा था और आप सभी ने मेरे आग्रह को स्वीकार करते हुए बाबा महेन्द्र हार्डिया को अपना आशीर्वाद दिया, उसका आभार प्रकट करता हूँ। श‍िवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के मुखिया विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश में आकर बोल गये थे कि हमारी सरकार बनी तो जगह-जगह बेरोजगार युवाओं को मोबाईल की फैक्ट्री लगवा दूंगा, लेकिन अब कमलनाथजी बेरोजगारों को ढोर चराने का कह रहे है। बैण्ड बजाने का कहा रहे है। अब समय आ गया है इनसे बदला लेने का, आप सब मिलकर इनका बैण्ड बजा दो।
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमने प्रदेश का खुब विकास किया गया, इन्दौर के विकास के लिये हमने कोई कमी नहीं छोड़ी। सड़क हो, बिजली हो लेकिन इनका समय आया तो बिजली की आवाजाही शुरू हो गई है। प्रदेश के लोगों को अब मामा की याद आ रही है। गरीबों के बिजली के बिल 200 रूपये की जगह 10-12 हजार रूपये के आना शुरू हो गये। ये इनका दोगलापन प्रदेश की जनता के सामने आ गया है। शिवराज सिंह ने कहा कि हमने स्कूली छात्राओं को साईकिले देने के बाद इनके द्वारा उन्हें स्कूटी देने का कहा गया था लेकिन स्कूटी तो छोड़ो साईकिल भी नहीं मिली। किसानों का कर्जा भी माफ नहीं हुआ, ये भ्रम और झूठ फैलाकर भोलीभाली जनता से सिर्फ वोट प्राप्त करते है, जीतने के बाद जनता के बारे में कभी नहीं सोचते।
:: प्रदेश के अध‍िकारी-कर्मचारी तबादलों से परेशान :: 
पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के बाद ये तबादला उद्योग में लग गये, इनका छोटे से लेकर बड़ा नेता तबादला कर सरकारी अधिकारियों को परेशान करने में लग गये। सरकारी कर्मचारी इन ठेकेदारों से परेशान हो चुके है। अब आप सभी के पास इन्हें सबक सिखाने का समय आ गया है। 19 मई को कमल का बटन दबाकर कर आप सभी इन्हें सबक सिखाये और देश में पुनः नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाये।
जनसभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के साथ नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, विधायक महेन्द्र हार्डिया, प्रत्याशी शंकर लालवानी, नानूराम कुमावत, अभिषेक बबलू शर्मा, कमल वर्मा, संतोष मेहता, प्रदीप नायर, राजेश उदावत, होलासराय सोनी, दिनेश सोनगरा, नंदकिशोर पहाडिया, सुनील वर्मा, रचना गुप्ता, तुलसी प्रजापत, वंदना यादव, मंजू गोयल, सुभाष चौधरी, कमल यादव, जितेन्द्र चौधरी, आशा मंत्री सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply