कांवड़ मेले में स्काउट गाइड के योगदान की सराहना

बस्ती । जिलाधिकारी  माला श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के निर्देश पर स्काउट एवं गाइड ने कांवड़ मेले में अपना योगदान धोबी घाट,अमहट घाट,फुटहिया चौराहा,तिलकपुर आदि स्थानों पर दिया।
जिला समन्वयक (आई टी सेल) कुलदीप सिंह ने बताया कि घायल व बीमार कावंड़ यात्रियों की सेवा करके जो सन्तुष्टि मिलती है उसे शब्दांे में व्यक्त नही किया जा सकता।जमीन के अलावा पानी में स्टीमर के द्वारा भी कावंड़ यात्रियों की सुरक्षा में गोताखोर टीम के साथ स्काउट गाइड ने अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर दिखे।
अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र एवं क्षेत्राधिकारी बस्ती सदर आलोक सिंह,इंस्पेक्टर गौर अनिल दुबे,सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त राकेश कुमार सैनी,चौकी इंचार्ज चन्द्र कांत पाण्डेय,जिला मुख्यायुक्त नीलोफर उस्मानी,गाइड कमिश्नर नीलम सिंह, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पाण्डेय ने अमहट घाट पर स्काउट गाइड के सेवा कार्य की सराहना की। नायब तहसीलदार अमर चंद्र वर्मा,शुशील कुमार, खंड विकास अधिकारी प्रभा शंकर चौबे,रमाकांत शुक्ल,जिला स्काउट कमिश्नर आज्ञा राम वर्मा,जिला सचिव डॉ.हरेंद्र प्रताप सिंह,जिला व्यायाम शिक्षाक घनश्याम सिंह,कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा,जिला संगठन आयुक्त अमित कुमार शुक्ल, ब्लॉक स्काउट मास्टर अरविंद यादव,बी.पी.आनंद,रमेश कुमार चौरसिया,स्काउट मास्टर शिवपूजन वर्मा,संतोष कुमार पाण्डेय,अजय कुमार वर्मा,विकास भट्ट,कांस्टेबल संजय सिंह,ट्रेनिंग काउंसलर अबू अनस मेकरानी,सौरभ दुबे,राजमन शर्मा,राम कुमार निषाद,रिजवान अहमद,सचिन यादव, नेहा गुप्ता,शालिनी गुप्ता,शिवा,इदरीशी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply