काइट-फेस्टिवल :रंग बिरंगी पंतगों ने आसमान में बिखेरी इन्द्रधनुषी छटा
संभागायुक्त कियावत, कलेक्टर लवानिया, निगम आयुक्त
चौधरी व स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ. श्री सिंह ने उड़ाई पतंगे,
स्वच्छ भोपाल प्रतियोगिता के पुरस्कार भी किये वितरित
रंग बिरंगी पंतगों ने आसमान में बिखेरी इन्द्रधनुषी छटा, स्वच्छता का भी दिया गया संदेश
स्मार्ट रोड पर काइट फेस्टिवल का आयोजन, तिल, गुड़ और आर्ट-क्राट के लगे स्टॉल
भोपाल। नगर पालिक निगम भोपाल और भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मकर संक्रांति पर श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट रोड पर स्ट्रीट फॉर पीपुल्स चैजेंज के अंतर्गत गुरुवार को काईट फेस्टिवल का आयोजन किया। इस फेस्टिवल में जहां एक ओर शहर के नागरिकों ने परम्परागत तरीके से पतंगबाजी की वहीं संभागायुक्त एवं प्रशासक कवीन्द्र कियावत, कलेक्टर अविनाश लवानिया, निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी, स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. आदित्य सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने भी पतंगबाजी में अपने हाथ आजमाये और टेनिस बाल क्रिकेट सहित अन्य खेलों का लुत्फ भी लिया और स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के तहत आयोजित की गई ऑन लाईन स्वच्छ भोपाल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए और अपने शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर 01 पर लाने का आव्हान भी किया। इस मौके पर श्यामला हिल्स क्षेत्र का आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भरा रहा और ऐसा लग रहा था जैसे आसमान में इन्द्रधनुष निकल आया है। काइट फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण आसमान में उड़ती 10 फिट आकार की पतंग रही इसके साथ ही नागरिकों के मनोरंजन हेतु जुम्बा, साईक्लिंग, पिट्ठू, क्रिकेट, बैडमिंटन आदि का आयोजन भी किया गया और मकर संक्रांति पर्व पर परम्परागत तिल के लड्डू, गुड़, गजक, मुमफली, गन्ना व महिलाओं के लिए नि:शुल्क मेहंदी के स्टॉल व स्वच्छता एवं आर्गन डोनेशनल संबंधी जन-जागरूकता संबंधी स्टॉल भी लगाए गए। इस अवसर पर अपर आयुक्त एम.पी. सिंह सहित नगर निगम, जिला प्रशासन, स्मार्ट सिटी के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।