काउंटी क्रिकेट खेलेंगे आमला
जोहांसर्ग । दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला अमला जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं। अमला हालांकि अंतरराष्ट्रीय नहीं बल्कि काऊंटी क्रिकेट में खेलेंगे। आमला ने विश्व कप के बाद खेल का अलविदा कह दिया था। अब अमला काऊंटी क्लब सरे की ओर से क्रिकेट खेलते नजर आ सकते हैं। अमला को क्लब प्रबंधन दो साल का करार दे सकता है। इससे पहले मोर्ने मोर्केल को सरे ने शामिल किया था। मोर्ने जब क्लब के साथ जुड़े थे तब उसका कोलपैक डील के कारण खूब विरोध हुआ था। तब क्लब ने कहा था कि वह देश के लिए खेल रहे खिलाडिय़ों की कमी पूरी करने के लिए डील कर चुके खिलाडिय़ों को शामिल कर रहे हैं। अमला ने इसी साल विश्वकप में खराब प्रदर्शन के बाद संन्यास लिया था। अमला का एकदिवसीय प्रारुप में रिकॉर्ड बेहद अच्छा है। उनके नाम 27 एकदिवसीय शतक हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जडऩे वाले एकमात्र दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं।