कानपुर में शिक्षक की पत्नी का बेरहमी से कत्ल, बदमाशों ने चाकुओं से किए तीन दर्जन वार
कानपुर. कानपुर (Kanpur) के बिधनू क्षेत्र के गोपाल नगर में एक शिक्षक की पत्नी का चाकुओं से गोदकर बेरहमी से कत्ल (Murder) कर दिया गया. मृतक महिला का नाम मधु शुक्ला (Madhu Shukla) है. उसके शरीर पर दर्जनों गहरे घाव मिले हैं. हत्या की इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. खोजी कुत्तों के जरिए भी हत्यारोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. प्रथम दृष्टया पुलिस ने लूट के इरादे से घटना किए जाने और पारिवारिक जमीनी विवाद के शक के आधार पर जांच आगे बढ़ानी शुरू की है.
बताया गया है कि जिस वक्त मधु शुक्ला अपने घर में अकेली थीं उसी समय दो बदमाश घर में घुस आए. दरबाजा खुलते ही उन्होंने मधु पर हमला कर दिया. इस बीच मधु और हमलावरों के बीच जमकर झड़प भी हुई. इसी में मधु के शरीर पर एक के बाद एक कई चाकुओं के वार किए गए. उसके सीने पर दो दर्जन से भी अधिक वार किए जाने से उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मधु के शरीर पर तीन दर्जन से अधिक घाव मिले हैं और गला रेतने की भी कोशिश की गई. थाना प्रभारी विनोद कुमार के अनुसार महिला की बेरहमी से हत्या की गई है. शक है कि बदमाश लूट के इरादे से घर में घुसे और बदमाशों ने मधु की हत्या कर दी.
जमीन को लेकर विवाद का भी है शक
बताया गया है कि जब मधु की शादी हुई तो श्रवण के पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी. इस पर मधु के चकेरी गिरजानगर निवासी पिता जयप्रकाश दीक्षित ने 30 साल पहले गोपाल नगर वाले प्लाट की वसीयत मधु के नाम कर दी थी. उस वक्त यहां जंगल था लेकिन अब प्लाट की कीमत लाखों में है. पुलिस को पता चला है कि मधु का भाई उनके पति श्रवण से प्लाट के बदले पैसों की मांग कर रहा था. इस पर विवाद था. थाना प्रभारी के अनुसार श्रवण कुमार की तहरीर पर अज्ञात में हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है. श्रवण कुमार ने बताया कि वे प्राइवेट स्कूल और कोचिंग में पढ़ाते थे. लॉकडाउन से घर पर ही हैं. बाहर बहुत कम निकलते थे. सुबह रोजाना दूध लेने जरूर जाते थे. पुलिस को आशंका है कि हत्यारों ने रेकी की और इसी समय को वारदात के लिए चुना.
जान बचाने के लिए मधु ने किया था संघर्ष
कमरे में पहुंची पुलिस को मधु के शव के पास तकिया, टूटी चूडिय़ां, शॉल व झाड़ू मिली है. खून से सना तकिया भी मिला. अनुमान है कि पहले तकिया से गला दबाने की कोशिश हुई और बाद में चाकुओं से गोदकर मधु की हत्या कर दी गई.