कानून की रक्षक है पुलिस

जयपुर । विख्यात चिंतक एवं समाजसेवी श्रीमती अरुणा रॉय ने कहा है कि पुलिस कानून का सरंक्षण करती है और आमजन पुलिस से अपने अधिकारों का सरंक्षण और सहयोग चाहती है। श्रीमती रॉय सोमवार को सांय राजस्थान पुलिस अकादमी में पुलिस दिवस के अवसर पर आयोजित गोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रही थी।  उन्होंने कहा कि आमजन पुलिस में विश्वास रखने के ही इच्छुक होते हैं, ख़ौफ़ के नही। इस विश्वास को बढ़ाने के लिये पुलिस थानों में आमजन की बेहतर सुनवाई की व्यवस्था आवश्यक है। साथ ही निष्पक्षता से प्राथमिकी दर्ज व पारदर्शिता से कार्यवाही कर न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस के प्रति जनता को अपनी बात रखने का समुचित मंच भी मिलना चाहिए। 
सूचना के अधिकार पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि सही मायने में यह विश्व मे पारदर्शिता का अनुपम उदाहरण होने के साथ ही झूँठ पर सशक्त हमला है। इससे कानून द्वारा प्रश्न उठाने की आज़ादी मिली है। 
 महानिदेशक पुलिस श्री कपिल गर्ग ने बताया कि पुलिस थानों में स्वतंत्रता पूर्वक प्राथमिकी दर्ज करवाना सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आमजन से सद्व्यवहार के साथ ही महिलाओं के मामलो में संवेदनशीलता पर बल दिया जा रहा है। कम्युनिटी लाइजन ग्रुप के सहयोग के साथ ही पुलिस की पुब्लिक फ्रेंडली बनाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पूर्व पुलिस अकादमी निदेशक श्री हेमंत प्रियदर्शी ने अतिथियों का स्वागत किया ।

Leave a Reply