काबुल: आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 80 हुई, सैकड़ों घायल
नई दिल्ली/काबुल: काबुल में आज सुबह करीब 8.30 बजे एक आत्मघाती कार के जरिए जर्मन दूतावास के बाहर हुआ। इस हमले में 80 लोगों की मौत हो गई जबकि 350 लोग घायल हो गए। बता दें जहां ये धमाका हुआ, वहीं करीब ही स्थित भारतीय दूतावास को भी थोड़ा नुकसान हुआ। भारतीय दूतावास की खिड़कियों के शीशे टूट गए और कांच सभी जगह बिखर गया। हालांकि भारतीय दूतावास के सभी कर्मचारी और अधिकारी सुरक्षित हैं। इस इलाके में कई देशों के दूतावास हैं।
हमले के बाद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दर्जनों कारें सड़क पर ही फंस गईं क्योंकि घायल लोग और घबराई स्कूली छात्राएं सुरक्षा के लिए इधर-उधर भाग रही थीं। कुछ लोगों ने तो कारों की आड़ लेकर खुद को सुरक्षित किया। वहीं धमाके के बाद लोग अपनों की खोज कर रहे थे।
भारतीय दूतावास के कर्मचारी सुरक्षित: सुषमा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, ‘‘काबुल में हुए शक्तिशाली विस्फोट में ईश्वर की कृपा से भारतीय दूतावास के कर्मचारी सुरक्षित हैं।’’ हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने नहीं ली है लेकिन फिर से सिर उठा रहा तालिबान अपने हमले तेज कर रहा है।
अफगानिस्तान की राजधानी में हाल में हुए कई बम विस्फोटों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है। इसमें 3 मई को नाटो के बख्तरबंद काफिले को निशाना बनाकर किया गया शक्तिशाली बम विस्फोट भी शमिल है जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 28 लोग घायल हो गए थे।
PM मोदी ने की विस्फोट की निंदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काबुल में हुए विस्फोट की कड़ी निंदा की और कहा कि आतंकवाद का समर्थन करने वाली ताकतों को हराने की आवश्यकता है।