कार्रवाईः ड्रोन से हथियार गिराने के मामले में तरनतारन से पकड़ा एक और आतंकी, अब तक 9 गिरफ्तार
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के एक और आतंकी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। आतंकी का नाम रोमनदीप सिंह उर्फ रोबिन है। रोमनदीप सिंह तरनतारन के सीमावर्ती कस्बे झब्बाल का निवासी है और उसे वहीं से पकड़ा गया। इस गिरफ्तारी के साथ ही एसएसओसी अब तक नौ आतंकवादियों को दबोच चुकी है।
इस बात की पुष्टि एसएसओसी के डीएसपी बलबीर सिंह ने की है। पाकिस्तान से हथियारों की खेप के साथ आए ड्रोन को जलाने में आकाशदीप, साजनप्रीत के साथ-साथ इस आतंकी का भी हाथ था। झब्बाल में मिले अधजले ड्रोन से हथियार बरामद होने के बाद इन तीनों आतंकवादियों ने सबूत नष्ट करने के लिए पाकिस्तान में बैठे आतंकी सरगना रंजीत सिंह नीटा के निर्देश पर ड्रोन को जलाया था।
जब इन तीनों आतंकवादियों से यह पूरी तरह नष्ट नहीं हुआ तो अधजले ड्रोन को झब्बाल की बंद पड़ी एक चावल मिल के गोदाम में फेंक दिया था। एसएसओसी ने आकाशदीप से पूछताछ के बाद ड्रोन को बरामद कर लिया था। रोमनदीप की गिरफ्तारी साजनप्रीत सिंह से हुई पूछताछ के बाद की गई है। इससे पहले आकाशदीप से पूछताछ के बाद साजनप्रीत सिंह को हिरासत में लिया गया था।
तरनतारन विस्फोट के आरोपी को एनआईए ने कस्टडी में लिया
तरनतारन के गांव पंडोरी गोलां में हुए बम विस्फोट में घायल गुरजंट सिंह को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने शुक्रवार सुबह अपनी कस्टडी में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एजेंसी को गुरजंट के तार पाकिस्तान से जुड़े होने का शक है। वहीं एनआईए ड्रोन से हथियार गिराने के मामले में एसएसओसी द्वारा गिरफ्तार खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के नौ आतंकवादियों को कभी भी अपनी कस्टडी में ले सकती है। इन आतंकवादियों को फंडिंग जर्मनी से होती थी।
पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हथियारों की खेप मंगवाने वाला मास्टरमाइंड मान सिंह है जो अमृतसर जेल में है। मान सिंह ने पाक में बैठे रंजीत सिंह नीटा के निर्देश के बाद यह साजिश रची। नीटा फंडिंग के लिए जर्मनी में बैठे गुरजीत सिंह बग्गा के संपर्क में था। बग्गा नीटा के आदेश के बाद इन आतंकवादियों को फंड भेजता था। बग्गा ने इन आतंकवादियों को अब तक कितनी फंडिंग की, इस बारे में जांच एजेंसी अभी तक खामोश है।