कार ने एक्टिवा को मारी टक्कर, 7 फुट उछलीं मां-बेटी, हादसा देख हर कोई हैरान-परेशान
मोहाली के फेज 7 में सुबह करीब 6 बजे एक तेज रफ्तार कार चालक ने एक्टिवा सवार मां-बेटी को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें राहगीर पास के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया। फेज 9 में रहने वाली दविंदर कौर अपनी बेटी कृतिका सिंह के साथ सेक्टर 61 से अपने घर की ओर एक्टिवा पर लौट रही थीं।
जब दोनों मां-बेटी फेज 7 में पहुंची तो पीछे से आती एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों करीब 6-7 फुट हवा में उछल कर चौक के दूसरी ओर जा कर गिरीं। सोशल मीडिया पर इस दुर्घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है। फुटेज से साफ पता चलता है कि दुर्घटना कितनी गंभीर है।
डॉक्टरों के अनुसार गंभीर रूप से घायल दविंदर कौर के स्पाइन व दोनों टांगों में फ्रैक्चर है। वहीं उनकी बेटी कृतिका सिंह के सिर व पसलियों में चोट आई है। परिजन दोनों को इलाज के लिए पीजीआई ले गए।
जहां कृतिका की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है लेकिन दविंदर कौर की हालत नाजुक बनी हुई है। थाना फेज 8 की पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक दुर्घटना को अंजाम देने वाले कार चालक का पता नहीं चल सका है। जांच अधिकारी का कहना है कि जल्द ही कार चालक का पता लगा लिया जाएगा।