कार में बैठा युवक बोला धक्का लगाओ स्टार्ट कर देंगे, स्टार्ट होते ही 60 लाख के गहने समेत भागा

होशियारपुर के गहनों के कारोबारियों को उस समय जोर का झटका लगा जब उनकी कार को धक्का लगा कर स्टार्ट करने की कोशिश करने वाले व्यक्ति ने खुद कार में बैठ उन्हें धक्का लगाने को कहकर स्टार्ट हुई कार को लेकर फरार हो गया। वह व्यक्ति कार वापस लाने की बजाए नवांशहर की ओर फरार हो गया इस कार में करीब पचास से साठ लाख रुपये के गहने व पचास हजार रुपये रखे हुए थे।
दोनों व्यपारियों ने गढ़शंकर पुलिस को इस संबंध में जानकारी दे दी है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए आसपास के मुख्य सड़कों पर नाकाबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। गहनों के व्यापारी राकेश कुमार पुत्र राज कुमार व राकेश गोगना पुत्र जगदीश निवासी कनैया नगर नवी आबादी होशियारपुर ने गढ़शंकर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह सोने के गहने सप्लाई करने का कार्य करते हैं।
उन्होंने बताया कि वह गुरुवार को अपनी स्विफ्ट कार में सवार होकर नवाशहर, रोपड़ व बंगा शहरों में गहने सप्लाई करने के साढ़े नौ बजे के आसपास वाया नवांशहर होकर होशियारपुर लौट रहे थे। गढ़शंकर में थाने के पास जूस की दुकान पर स्नेक्स खाने के लिए रुक गए। उन्होंने बताया कि स्नेक्स खाने के बाद उन्होंने जाने के लिए कार स्टार्ट करनी चाही पर कार स्टार्ट नहीं हुई।

उन्होंने शिकायत में बताया कि वहां पर खड़े लोगों की सहायता से कार को धक्का लगवाकर स्टार्ट करने की कोशिश की पर कार स्टार्ट नहीं हुई उन्होंने कहा कि इस दौरान वहां खड़े एक व्यक्ति ने कहा कि वह कार में बैठता है आप लोग धक्का लगाए। उस व्यक्ति की बात मानकर जब उन्होंने गाड़ी को धक्का लगाया तो कार स्टार्ट हो गई पर कार में बैठा व्यक्ति कार को वापस उनके पास लाने की जगह कार को नवांशहर की ओर लेकर फरार हो गया। इस बात की सूचना मिलते ही गढ़शंकर पुलिस ने मुख्य सड़कों पर नाकाबंदी लगवा कर कार लेकर फरार हुए व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। वहीं गहनों के व्यपारियों ने बताया कि कार में करीब पचास से साठ लाख रुपये के गहने व पचास हजार रुपये के करीब नगद राशि थी।

 

Leave a Reply