कास्प्रोविज का सीए से इस्तीफा
मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल कास्प्रोविज ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के गैर कार्यकारी निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है। कास्प्रोविज ने यह कदम पूर्व मुख्य कार्यकारी केविन रोबर्ट्स के इस्तीफे के बाद उठाया है।
वहीं बोर्ड अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स ने कहा, ‘कास्प्रोविज ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, एसीए अध्यक्ष, क्वीन्सलैंड क्रिकेट के अंतरिम सीईओ और 8 साल तक बोर्ड के सदस्य के रूप में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की सेवा की है। वह लंबे समय से क्रिकेट परिवार के सदस्य रहे हैं और उनके योगदान के लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।’
ऑस्ट्रेलिया की ओर कास्प्रोविज ने 38 टेस्ट, 43 एकदिवसीय और 2 टी-20 मैच खेले हैं। खेल को अलविदा कहने के बाद वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निदेशक बने। उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैंने मैदान पर प्रदर्शन किया, मेरा मानना है कि इस पद को भी मैंने सब कुछ दिया और इस देश में क्रिकेट के प्रत्येक हितधारक का प्रतिनिधित्व करने के अवसर का लाभ उठाया है। ये अनुभव काफी सम्मान की बात रहा पर अब मेरे लिए यह पद छोड़ने का सही समय है।