किशोरी से गैंगरेप के आरोप में पांच नाबालिग गिरफ्तार
नोएडा
शहर के सेक्टर 51 के एक गांव में पांच नाबालिगों को कथित रूप से एक 14 साल की लड़की से गैंगरेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, लड़कों ने घटना का विडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डालने की धमकी भी दी।
घटना के दो दिन बाद मंगलवार को घटना की शिकायत की गई है। अपनी शिकायत में लड़की ने बताया है कि आरोपी पिछले कुछ महीनों से उसके पीछे पड़े हुए थे। पीड़ित ने पुलिस को बताया, 'मैं रविवार शाम को एक पास की दुकान पर ही गई थी और जब लौट रही थी तो इनमें से एक लड़का मुझे अपने घर ले गया जहां बाकी के चार लड़के पहले से छिपे हुए थे। पांचों ने तुरंत ही मुझे दबोच लिया और एक लड़के ने मुझसे रेप करना शुरू कर दिया जबकि बाकी अन्य चार खड़े निगरानी करते रहे।'
पांच में से चार आरोपी नाबालिग है और आपस में रिश्तेदार हैं। यह नाबालिग आरोपी एक साथ रहते हैं जबकि पांचवां आरोपी इनके घर में किरायेदार के तौर पर रहता है। इनमें से एक 13 साल के आरोपी का कहना है कि लड़की ने आरोपियों में से एक लड़के से मीटिंग फिक्स करने को कहा था। उसने पुलिस को बताया, 'मैं बस केवल उसके साथ घर तक गया था, जहां कुछ अन्य आरोपी पहले से मौजूद थे और वह उसे वॉशरूम में ले गए जबकि मैं बाहर खड़ा था और मैंने कुछ भी नहीं किया।' घटना की FIR दर्ज किए जाने के बाद पीड़िता को जिला अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाया गया। अभी तक लड़की की मेडिकल रिपोर्ट नहीं आई है।