किसान नेता मुकेश द्वारा किये गये कार्य संघर्ष बेमिसाल: संग्राम किसान नेता को पूर्व मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

बाराबंकी।  किसान नेता मुकेश सिंह जैसे व्यक्ति और व्यक्तित्व दोनो ही बड़ी मुष्किल से मिलते है। समाज में किसान नेता मुकेश द्वारा किये गये कार्य व संघर्ष बेमिसाल है। उनकी सामाजिक गतिविधियों से जहां हम सबको प्रेरणा मिलती है वहीं आने वाली युवा पीढ़ी भी उन्हें याद करके उनके कार्यों से सबक लेगी। उक्त विचार सरदार पटेल संस्थान द्वारा ‘‘सरदार पटेल भवन’’ में किसान नेता/स्मृति-षेश मुकेश सिंह की याद में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति जन समुदाय को सम्बोधित करते हुये प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री संग्राम सिंह वर्मा ने व्यक्त किये। उन्होने भावुक लहजे में संस्थान के अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार वर्मा के द्वारा मुकेश सिंह की स्मृतियों को चिर स्थायी रखने के लिये संस्थान भवन के प्रथम तल पर ‘‘सभा कक्ष’’ बनाये जाने के प्रस्ताव की सराहना करते हुए उसमें अपना पूरा योगदान जिम्मेदारी निभाने की घोषणा की। श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से राम किशोर वर्मा, सन्तोष वर्मा, रघुराज सिंह वर्मा, हर्षित वर्मा, सूर्यलाल वर्मा, हरि प्रसाद वर्मा, योगेन्द्र सिंह, हौसिला प्रसाद वर्मा, रामानन्द वर्मा, विकास वर्मा, आदित्य वर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन संस्थान के महामंत्री अरूण कुमार, उपाध्यक्ष सन्तोष कुमार आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी प्रदीप सारंग ने किया।

Leave a Reply