कुर्बानी गैंग की धमकी के बाद प्रशासन अलर्ट, बयान देने वालों की बढ़ाई सुरक्षा

पंचकूला। डेरा सच्चा सौदा की कुर्बानी गैंग से मिली धमकी के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है । इस मामले को बहद गंभीरता से लिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक हरियाणा पुलिस ने इस केस से जुड़े और मीडिया के सामने आकर बयान देने वाले अपने तमाम अफसरों की सुरक्षा और कड़ी कर दी है और उनके आस-पास कमांडो की तैनाती की जा रही है।इसके अलावा हरियाणा पुलिस ने ष्टक्चढ्ढ के उन अफसरों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा है जो कि इस केस से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के जज को जो सुरक्षा दी गई है उस सुरक्षा के इंचार्ज को भी हाई-अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि बीते दिन राम रहीम के कुर्बानी गैंग ने मीडिया और पुलिस के ३ अफसरों को धमकी भरा पत्र लिखा था। पत्र में कहा गया था कि कुर्बानी गैंग के २०० युवा मरने के लिए तैयार हैं। खत में बाबा के खिलाफ खुलासे कर रहे गुरदास तूर, विश्वास गुप्ता, खट्टा सिंह, हंसराज को भी जान से मारने की धमकी दी गई है।   रेपिस्ट बाबा की इस कुर्बानी गैंग का खुलासा उसके जेल जाने के बाद हुआ था। सूत्रों के मुताबिक इसी गैंग के लोगों ने पंचकूला में हिंसा की थी।

Leave a Reply