कृष्ण मंदिर प्रांगणों में नहीं जुटी भक्तजनों की भीड़

जयपुर । कोरोना के पहले दौर से ही जारी गाइडलाइन की अनुपालना में भीड़ ना करना, मास्क लगाना, दो गज की दूरी बनाकर चलना ऐसे कोरोना बचाव के उपायों के कारण पहले दौर से ही मंदिरो के कपाट तो खुले मगर भक्तजनों को दर्शनार्थ छूट नहीं मिली। आज देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है पर कोरोना संक्रमण के कारण भक्तों को मंदिर प्रांगण भीड़ भगवान कृष्ण के दर्शनो की छूट नहीं है पर ऑनलाइन दर्शन कराने की व्यवस्था जयपुर के आराध्य देव कहे जाने वाले गोविन्ददेवजी मंदिर से की गई है।
शहर के गोविंद देवजी मंदिर में भी भक्तजनों ने  गोविंद की झांकियों के ऑनलाइन दर्शन किए भगवान गोविन्द के स्थापना के बाद से शायद यह दूसरा मौका है जब गोविन्द भक्तों को उनके दर्शनो के लिए मंदिर प्रागंण में जाने की छूट नहीं दी गई। जिला कलेक्टर अतर सिंह नेहरा भी मंदिरो के कार्यक्रम को लेकर अलग से कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है राज्य सरकार के गृह विभाग ने जो गाइडलाइन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी कर रखी है उसके अनुरूप ही मंदिरो में दर्शनाथ व्यवस्था की गई है। जिला कलेक्टर का कहना है कि कोरोना से श्रद्धालुओं को बचाने के लिए सोशल डिस्टेसिंग की अनुपालना में मंदिरो में भीड़ के साथ दर्शनो पर रोक है। 

Leave a Reply