केदारनाथ में लेजर शो में मोदी का विज्ञापन, मंदिर समिति बिफरी तो कंपनी ने लगाई रोक
नई दिल्ली केदारनाथ धाम के मंदिर की दीवारों पर लेजर शो के द्वारा दिखाई जाने वाली 22 मिनट की फिल्म के एक हिस्से पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि इस लेजर शो में बाबा केदार से जुड़ीं सभी पौराणिक कहानियां मौजूद हैं, लेकिन इस 22 मिनट की फिल्म के 5 मिनट के उस हिस्से पर बद्री केदार समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आपत्ति जताते हुए लेजर शो को बंद करने का आदेश दे दिया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किये गए कामों का उल्लेख किया गया है.
आजतक से बात करते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा, 'हमने आस्था के प्रतीक बाबा केदारनाथ में इस लेजर शो को दिखाने वाली गुजरात की कंपनी को कहा कि बाबा केदारनाथ मंदिर की दीवारों पर अगर किसी को कुछ भी दिखाना है तो जरूर दिखाए, लेकिन बाबा के मंदिर की दीवारों को किसी पार्टी विशेष के विज्ञापन के तौर पर अगर इस्तेमाल किया जायेगा तो हम तुरंत इस पर पाबंदी लगा देंगे.'
'मंदिर को हम राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देंगे'
उन्होंने कहा कि ये केदार का दरबार है, इसमें चाहे कोई राष्ट्रपति हो या प्रधानमंत्री किसी को भी अपने विज्ञापन दिखाने का कोई अधिकार नहीं है. वो चाहे कितना भी बड़ा व्यक्ति हो भगवान के समकक्ष नहीं हो सकता, फिर चाहे वो भाजपा के नेता हों या फिर कांग्रेस के, हम मंदिर को राजनीति का अखाड़ा बनने नहीं देंगे. हम मंदिर की दीवारों पर नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ भी दिखाने नहीं देंगे.
लेजर शो से मोदी के सीन काटे गए
बद्री केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने जब गुजरात की उस कंपनी से बात की जिसे लेजर शो को दिखाने का जिम्मा मिला है. इस बातचीत के बाद कंपनी ने माना कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्बंधित 5 मिनट के उस सीन को काट दिया जाएगा जिसमें उनके किये हुए कार्यों का उल्लेख है. इसके बाद मंदिर समिति भी मान गई है, सिर्फ शिव भगवान से संबंधित चित्रण करने के लिए मंदिर समिति की ओर से कोई पाबंदी नहीं है.
5 मिनट कम होगा लेजर शो का समय
केदारनाथ के विधायक मनोज रावत ने भी साफ कर दिया है कि हम ऐसा नहीं होने देंगे. बाबा केदार आराध्य देव हैं, जो किसी भी इंसान या व्यक्ति विशेष से बड़े हैं. इनका उपयोग राजनीति के लिए करना बेहद दुर्भाग्य की बात है.