कैप्टन बोले- नवजोत कौर को टिकट न मिलने पर मेरी कोई भूमिका नहीं, बंसल बेहतर उम्मीदवार

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को चंडीगढ़ से टिकट न मिलने के पीछे मेरी कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि नवजोत कौर सिद्धू को अमृतसर और बठिंडा से टिकट का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।
 
कैप्टन गुरुवार रात पटियाला के त्रिपड़ी और किला चौक में अपनी पत्नी परनीत कौर के हक में आयोजित चुनावी रैलियों को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।  

कैप्टन ने कहा कि टिकट का बंटवारा दिल्ली में कांग्रेस हाईकमान की ओर से किया गया था। इतना जरूर है कि उन्होंने नवजोत कौर सिद्धू के चंडीगढ़ से चुनाव लड़ने का आवेदन नहीं लिया था, क्योंकि चंडीगढ़ पंजाब के अधीन नहीं था और उनका चंडीगढ़ से उम्मीदवार के चयन में कोई रोल नहीं था। जब हाईकमान ने उनसे पूछा, तो उन्होंने पवन बंसल को बेहतर उम्मीदवार बताया था।

एक अन्य सवाल के जवाब में कैप्टन ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, तो वह जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि सभी मंत्री और विधायक चुनावों के दौरान पंजाब में कांग्रेस के प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार होंगे। 

वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि कांग्रेस चुनाव में बेहद अच्छा प्रदर्शन करेगी। सीएम ने पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल के उस बयान, बेअदबी के मामले के आरोपियों का नाश हो जाएगा, पर कहा कि फिर तो आरोपियों के तौर पर बादल परिवार का ही नाश हो जाएगा।

Leave a Reply