कैम्पा संचालन समिति की बैठक सम्पन्न
रायपुर। मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में कैम्पा संचालन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कैम्पा मद के तहत वर्ष 2019-20 के लिए 838 करोड़ 52 लाख रूपए के वन विकास कार्यो के लिए वार्षिक कार्ययोजना पर विचार किया गया। कार्ययोजना भारत सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। मुख्य सचिव ने कैम्पा मद के तहत किए जाने वाले कार्यो के मॉनिटरिंग के लिए निर्धारित मापदण्ड तय करने के निर्देश दिए है, जिनके आधार पर कैम्पा मद के तहत किये गए वन कार्यो के गुणवत्ता का आंकलन किया जा सके। उन्होंने वन मार्गो का पक्की सड़कों में उन्नयन करने के प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने के निर्देश दिए है।
बैठक में भारत सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा जारी ’’प्रतिकरात्मक वन रोपण निधि नियम 2018’’ की जानकारी भी विभागीय अधिकारियों ने दी। बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि के.डी.पी. राव, वन विभाग सी.के.खेतान, पंचायत एवं ग्रामीण विकास आर.पी. मण्डल, वित्त विभाग अमिताभ जैन, सचिव वन जयसिंह महस्के, राजस्व एन.के.खाखा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी डी.डी. सिंह, सदस्य सचिव कैम्पा व्ही. श्रीनिवास राव सहित वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।