कोटरा में विशेष चिकित्सा शिविर संपन्न
अपैक्स बैंक ट्रेनिंग कॉलेज कोटरा में आज विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 500 मरीजों को पंचकर्म, मर्म चिकित्सा एवं योग चिकित्सा संबंधी नि:शुल्क परामर्श एवं थैरेपी प्रदान की गई। शिविर के शुभारंभ अवसर पर सहकारिता आयुक्त श्री एम के अग्रवाल शिविर स्थल पर आए तथा विशेषज्ञ चिकित्सक से चिकित्सा परामर्श प्राप्त की।
शिविर प्रात: 9 बजे प्रारंभ हुआ तथा सायं 6 बजे तक जारी रहा। शिविर के प्रति लोगों में विशेष उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में मरीजों ने शिविर में पंजीयन कराया। पंजीयन उपरांत मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ धर्मेंन्द्र रिछारिया तथा पंचकर्म एवं योग विशेषज्ञ डॉ. स्वर्णिमा रिछारिया ने मरीजों को चिकित्सा परामर्श दिया तथा आवश्यकता अनुसार थैरेपी भी दी।
सहकारिता विभाग, राज्य सहकारी बैंक तथा सहकारी संस्थाओं के सेवायुक्तों एवं उनके परिजनों के लिए आयोजित इस विशेष चिकित्सा शिविर में रीढ़ की हड्डी से संबंधित रोग, कमर दर्द, स्लिप डिस्क, साइटिका, कंधे से संबंधित रोग, फ्रोजन शोल्डर, गर्दन से संबंधित रोग, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस आदि का इलाज मर्म चिकित्सा (टच थैरैपी) द्वारा किया गया।