कोमोलिका को जाना ही होगा…!
छोटे पर्दे का पसंदीदा शो 'कसौटी जिंदगी की-2' इन दिनों ज्यादा ही चर्चा में है। दरअसल इसकी वजह कोमोलिका का किरदार है, जिसे खूब पसंद किया गया है। इसकी वजह से शो को अच्छी टीआरपी मिली है। ऐसे में खबर आ रही है कि शो से जल्द ही कोमोलिका की विदाई हो जाएगी। इसी बीच शो का नया प्रोमो भी सामने आ चुका है, जिसमें दिखाया गया है कि कोमोलिका का निधन होने वाला है। बताया जा रहा है कि कोमोलिका छत से नीचे गिरेंगी और उनकी मौत हो जाएगी। इससे पहले अनुराग कोमोलिका को बचाने की कोशिश करते देखे जाते हैं, लेकिन वो सफल नहीं हो पाते। इससे पहले एपिसोड में देखा गया था कि पुलिस कस्टडी से कोमोलिका भाग जाती है और सीधे बासु हाउस पहुंचती हैं, जहां सभी पार्टी करते होते हैं, इसलिए किसी को मालूम ही नहीं चलता कि वहां कोमोलिका आ चुकी है। चेहरे पर मास्क लगाई बचते-बचाती कोमोलिका पार्टी में सिल्वर कलर के गाउन में पहुंचती है। बासु परिवार खुश वहीं अनुराग अपनी लेडी लव प्रेरणा को प्रपोज करने का प्लान भी करता है, दोनों साथ में डांस भी करते हैं और कुछ पल साथ-साथ बिताते हैं, लेकिन यह खुशी का पल ज्यादा देर नहीं टिकता है। दरअसल कोमोलिका प्रेरमा पर लगातार हमले करती है और इसी बीच वो प्रेरणा को छत से नीचे धक्का देने की कोशिश करती है, लेकिन अनुराग उसी समय वहां पहुंच जाता है और प्रेरणा को बचा लेता है। इस पर कोमोलिका अनुराग को भी छत से धक्का देने की कोशिश करती नजर आती है, लेकिन अनुराग कोमोलिका के सामने से हट जाता है और कोमोलिका खुद को संभाल नहीं पाती और खुद छत से फिसलकर नीचे गिर जाती है। बस इसी शॉट को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोमोलिका का अब मरना तय है, लेकिन यह तो वक्त ही बताएगा कि कोमोलिका रहेगी या जाएगी।