कोरोना काल में 30 अप्रैल तक अदालत बंद, कई अदालत कर्मी हुए संक्रमित
मथुरा । उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अदालतों को 30 अप्रैल तक बंद कर दिया है। अब अदालतों में तीन मई से कामकाज होगा। न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्र ने कई अदालतों के कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक के लिए सभी अदालतों में कामकाज रोककर उन्हें सेनेटाइज कराने का निर्देश दिया है। इसकी पुष्टि करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि ‘‘अदालत कर्मियों की आरटी-पीसीआर जांच कराए जाने के बाद वरिष्ठ सहायक, प्रशासनिक लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य संक्रमित पाए गये। इसलिए चार दिन के लिए सभी अदालतें बंद रहेंगी। इस बीच अदालत परिसर को सैनिटाइज कराया जाएगा।''