कोरोना की तीन वैक्सीन ट्रायल के फाइनल स्टेज पर : ट्रंप
वाशिंगटन । दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन को लेकर बनी जद्दोजहद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान सामने आया है। ट्रंप ने दावा किया कि कोरोना की वैक्सीन ट्रायल के फाइनल स्टेज पर है और जल्द ही इसका उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले उन्होंने कहा था कि 3 नवंबर तक कोरोना वैक्सीन आ जाएगी। ट्रंप ने रिपब्लिकन नेशनल कंवेंशन में कहा कि तीन अलग-अलग वैक्सीन फाइनल ट्रायल पर हैं। हम अडवांस में ही उनका उत्पादन कर रहे हैं ताकि उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। ट्रंप ने कहा कि हम मिलकर वायरस को हराएंगे, इसी साल सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन ले आएंगे। गौरतलब है कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है। यहां कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 1,8 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि इस जानलेवा विषाणु से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 58.40 लाख के करीब हो गई है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 46 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं।