कोरोना के कारण वाशिंगटन ओपन रद्द
वाशिंगटन । कोरोना वायरस महामारी के कारण अगस्त में होने वाले एटीपी टेनिस वाशिंगटन ओपन कोरोना को रद्द कर दिया गया है। एटीपी और वाशिंगटन ओपन के आयोजकों ने कहा कि वर्तमान हालातों में इसका आयोजन संभव नहीं है। इस टूर्नामेंट को 13 अगस्त से शुरु होना था पर जिस प्रकार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसको देखते हुए खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे रद्द करने का फैसला लेना पड़ा है । वाशिंगटन ओपन के रद्द होने से अमेरिकी ओपन के आयोजन पर भी संदेह है।
वहीं एटीपी चैयरमैन आंद्रिया गोडेंजी ने कहा, यह दुखद है कि ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में हम इस साल वाशिंगटन ओपन का आयोजन नहीं कर सकते। मुझे पता है कि इस कठिन समय में इस टूर्नामेंट का आयोजन मुश्किल है। दुर्भाग्य से स्थिति हमारे हाथ में नहीं है। हम अगले साल इस टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए उत्सुक हैं।