कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप
ग्वालियर शहर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है! जानकारी के अनुसार सिटी सेन्टर स्थित सिल्वर स्टेट निवासी 52 वर्षीय एन.एम. क्यू शमशेद अपने ८६ वर्षीय बुजुर्ग पिता शर्फूद्दीन का उपचार कराने के लिए दिल्ली 22 फरवरी को अपने बेटे व पत्नी के साथ गए थे। दिल्ली के होली फैमली अस्पताल से छुट्टी के बाद वह शाहीनबाग में अपनी बेटी के यहां रूक गए। इसके बाद 28 अप्रैल को वह अपने परिवार सहित एम्बुलेंस से ग्वालियर लौटे। किन्तु सिल्वर स्टेट में लोगों के विरोध के कारण उन्हें सत्कार गेस्ट हाउस में क्वारेनटाइन कराया गया। जहां से उनकी नमूने की रिपोर्ट पॉजीटिव आया है। जिसके बाद एन.एम. क्यू को सुपर स्पेशलिटी में शिफ्ट कराया गया। जबकि उनके पिता, बेटे और पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव है। इस नए पॉजीटिव मरीज से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9 पहुंच गई है। जिसमें से छह मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। दो मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है! 3 मई से लॉक डाउन में राहत मिलने से पहले शहर में कोरोना संक्रमित मिलने से लोगों की चिंता बढ़ गई है !
