कोरोना महामारी के कारण यूरो टी-20 स्लैम क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित
लंदन कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए अब यूरो टी-20 स्लैम क्रिकेट टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट में आयरलैंड, स्कॉटलैंड और हॉलैंड की छह फ्रेंचाइजी भाग लेती हैं। आयोजकों ने कहा कि इस टूर्नामेंट को पहले 2019 में शुरु किया जाना था पर अब इसे स्थगित कर दिया गया है ।
इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के माटिर्न गुप्तिल, इंग्लैंड के विश्वकप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन और पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी जैसे खिलाड़ी शामिल होने जा रहे थे। आयोजकों ने कहा कि हाल के दिनों में इस टूर्नामेंट के आयोजन की उम्मीद हुई थी पर संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे स्थगित करना पड़ा। आयोजकों ने एक बयान जारी कर कहा, ‘दुनियाभर में अनिश्चितिता के माहौल और कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंध, क्वारेंटीन प्रक्रिया और मुकाबलों में दर्शकों के शामिल होने को लेकर जारी संशय को देखते हुए इस टूर्नामेंट को कराना संभव नजर नहीं आता है।'वैसे भी फुटबॉल को छोड़कर अभी अधिकतर खेल मुकाबले बंद है।