कोरोना महामारी के बाद हुए पहले टेनिस टू्र्नामेंट की विजेता बनी फियोना
कोरोना महामारी के बाद हुए पहले आधिकारिक टेनिस टूर्नामेंट में फ्रांस की फियोना फेरो ने जीत दर्ज की है। फियोना ने पालेर्मो लेडीज ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में एस्टोनिया की एनेट कोंटावीट को हराकर यह खिताब अपने नाम किया। दुनिया की 53वें नंबर की खिलाड़ी फियोना ने कोंटावीट को 6-2, 7-5 से हराकर सबको हैरान कर दिया।
फ्रांसीसी खिलाड़ी को फाइनल तक के अपने सफर में केवल एक सेट में हार का सामना करना पड़ा। फियोना का यह दूसरा डब्ल्यूटीए खिताब है। गौरतलब है कि मार्च में कोरोना वायरस के कारण टेनिस स्पर्धाएं निलंबित होने के बाद से ही यह पुरुष और महिला वर्ग का पहला टेनिस टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट में कड़े स्वास्थ्य नियमों का भी पालन किया गया।
इस दौरान कोर्ट पर कम ‘बॉल किड्स' मौजूद थे इसके अलावा केवल कुछ ही दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति थी। खिलाड़ियों के लिए मैच के बाद हाथ मिलाने पर रोक थी। इस टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों और अधिकारियों का हर चार दिन में कोराना वायरस परीक्षण किया गया था।
कोरोना वायरस के कारण पांच महीने के ब्रेक के बाद हुए पालेर्मो लेडीज ओपन के साथ टूर स्तर की टेनिस प्रतियोगिता बहाल हुई। प्रतियोगिता के दौरान नियमों का पालन हुआ यहां तक कि खिलाड़ियों को अपने तौलिये अपने पास रखने पड़े। किसी भी खिलाड़ी ने आपस में हाथ नहीं मिलाया। कोरोना वायरस से जुड़े कड़े नियमों के अनुसार खिलाड़ियों को स्टेडियम में शॉवर लेने और प्रशंसकों को आटोग्राफ देने या उनके साथ फोटो खिंचवाने की अनुमति भी नहीं थी। इसके एकल मुख्य ड्रॉ में 16 यूरोपीय देशों और अर्जेन्टीना के खिलाड़ी भाग ले रहे थे।पंद्रह सौ दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में सीमित संख्या में दर्शकों को आने की इजाजत थी और इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया किया गया।