कोरोना महामारी! टोल से निकलने वालों की नही हुई जांच

मसौली, बाराबंकी । कोरोना महामारी की सेकंड वेव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टोल प्लाजा से गुजरने वाले लोगो की कोरोना जाँच के लिए दिये गये आदेश के क्रम में रविवार को शहाबपुर टोल प्लाजा पर सीएचसी जाटा बरौली की आयी टीम मात्र टोलकर्मियों की जाँच कर वापस हो गयी जबकि निर्देश है कि एक शहर से दूसरे शहर जाने वाले लोगो की टोल प्लाजा पर कोरोना जाँच की जाय। उल्लेखनीय हो कि कोरोना के सेकंड वेव के बढ़ते प्रकोप के कारण स्वास्थ्य विभाग ने बाहर से शहर में एंट्री कर रहे हैं लोगो की टोल प्लाजा पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाय। इस दौरान किसी भी व्यक्ति में संदिग्ध लक्षण मिलने पर एंटीजन टेस्ट किया जाए। जिसके लिए सभी टोल प्लाजा पर टीमो की तैनाती अभी तक आगरा एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा पर ही जांच हो रही थी। वहीं अब दो जगह और हेल्थ टीम तैनाती का आदेश जारी किया गया है जिसमे बुखार, जुकाम व अन्य लक्षणों वाले लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इसका आदेश संबंधित सीएचसी प्रभारियों को दी गयी है। जिले में लखनऊ- अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अहमदपुर एव बाराबंकी-बहराईच राष्ट्रीय राजमार्ग शहाबपुर पर टोल प्लाजा स्थित है। रविवार को शहाबपुर टोल प्लाजा पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जाटा बरौली अवधेश कुमार, विजय कुमार, पूजा वर्मा एव नीलम वर्मा की चार सदस्यीय टीम ने 22 टोलकर्मियों की कोरोना जाँच की गयी। सीएचसी प्रभारी डॉ0 कुलदीप कुमार मौर्य ने बताया कि प्रथम दिन टोलकर्मियों की कोरोना जाँच की गयी जिसमे किसी के भी लक्षण नही पाये गये। टोल पर जाँच में दिक्कते आ रही हैं जिसके लिए पुलिस के सहयोग की बात बतायी। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वी.के. एस चौहान से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि हम चुनावी बैठक में है टोल प्लाजा पर बसें रुकवाकर यात्रियों की कोरोना जांच करने का शासनादेश अभी नहीं मिला है। शासनादेश मिलने पर अमल किया जाएगा। वैसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों को निर्देशित किए गए हैं। जहां भी लोग दिखें, उनकी कोरोना जांच की जाए।
पड़ोसी देश नेपाल व आसाम रोड से दिल्ली तक जाते हैं लोग
राजधानी लखनऊ से सीधे पड़ोसी देश नेपाल एव आसाम सहित गोण्डा, बहराईच, श्रावस्ती, बलरामपुर सहित अन्य जिलों के यात्री शहाबपुर टोल प्लाजा से गुजरते है वही अहमदपुर टोल प्लाजा अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, बिहार, झारखण्ड सहित अन्य जगहों के लोग दिल्ली तक यात्रा करते है। ऐसे में इस रूट पर चलने वाली बसों में सवार यात्रियों की कोरोना जांच की आवश्यकता है।
