कोरोना संक्रमण के चलते सूरत में दफा 144 लागू, 4 से अधिक लोगों के एकत्र पर लगा प्रतिबंध
सूरत | गुजरात में खासकर सूरत और अहमदाबाद में कोरोना ने सबसे अधिक कहर बरपा रखा है| कोरोना संक्रमण की स्थिति और कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए सूरत में दफा 144 लागू कर दी गई है| सूरत पुलिस आयुक्त अजय तोमर ने अधिसूचना जारी कर चार से अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है| आज 30 मार्च से 13 अप्रैल तक सूरत में सभा के आयोजन, जुलूस निकालने समेत भड़काऊ बयानबाजी करने, अभद्र एवं द्विअर्थी शब्दों के उपयोग पर रोक लगा दी गई है| इस आदेशका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी| हांलाकि यह प्रतिबंध सरकारी, अर्ध सरकारी सेवा से जुड़े लोगों, बारात और अंतिम यात्रा पर लागू नहीं होगा| बता दें कि गुजरातभर में कोरोना ने कहर बरपा रखा है| खासकर सूरत और अहमदाबाद कोरोना का होटस्पोट बने हुए हैं| राज्यभर के कुल केसों में आधे से अधिक मामले सूरत और अहमदाबाद के होते हैं|