कोरोना संक्रमण के मामले में भारत ने तोड़ा सबका रिकॉर्ड, अगस्त महीने में आए 12 लाख से अधिक मामले
देश में कोरोना वायरस से मरने वालों के आंकड़े 2% से कम है, लेकिन संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. इसका प्रमाण है अगस्त महीने में आए कोरोना के आंकड़े. अगस्त महीने में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 12 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. अगस्त महीने से पहले किसी भी महीने में कोरोना संक्रमण का इतना वृहद प्रभावन नहीं देखा गया था. वहीं पूरी दुनिया में अगस्त में इतने संक्रमण के आंकड़े किसी भी देश से सामने नहीं आए हैं. भारत में अगस्त के महीने में सबसे ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि की गई है
कोविड 19 के ये आंकड़े सिर्फ 20 अगस्त तक के ही काउंट किए जा रहे हैं. सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 20 अगस्त तक पूरे अगस्त महीने में 12,07,539 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे. जुलाई महीने में यह आंकड़े 1109444 थे. इस तरह अगस्त महीने में कोरोना संक्रमण के चलते भारत पहले स्थान पर है और अमेरिका दूसरे स्थान पर है. अमेरिका में अगस्त महीने में कुल 9,94,863 संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं तीसरे स्थान पर ब्राजील है, ब्राजील में अगस्त महीने में कुल 7,94,115 मामलों की पुष्टि की गई है.
गुरुवार के दिन देश में कोरोना वायरस के 69,317 नए मामले सामने आए थे. वहीं बुधवार के दिन 70,101 लोग संक्रमित पाए थे, साथ ही 986 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई थी. बता दें कि सबसे ज्यादा मामले अब भी महाराष्ट्र से ही देखने को मिल रहे हैं. बुधवार के दिन महाराष्ट्र में कुल 14,492 संक्रमितों की पुष्टि की गई थी. बता दें यह पहली बार था जब राज्य ने 14,000 के आंकड़े को पार कर लिया. वहीं दिल्ली के हालात काफी हद तक अब नियंत्रण में आ चुका है.