क्राइम / नशा तस्करी करते पकड़ा गया पूर्व इंटरनेशनल वालीबॉल प्लेयर, गाड़ी में ले जा रहा था क्विंटल से ज्यादा चूरापोस्त

कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र पुलिस ने शनिवार को नशा तस्करी के आरोप में एक पूर्व इंटरनेशनल वालीबॉल प्लेयर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1 क्विंटल 10 किलोग्राम चूरापोस्त व 2 किलोग्राम अफीम बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर रिमांड पर लिया है। 

आर्मी में भी नौकरी कर चुका है आरोपी, फिलहाल पानीपत रिफाइनरी में कर रहा काम
कुरुक्षेत्र की एसपी आस्था मोदी ने बताया कि कुरुक्षेत्र में आगामी दिनों में लोकसभा चुनावों की मतगणना को देखते हुए सुरक्षा कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। कुरुक्षेत्र की अपराध शाखा-1 के प्रभारी निरीक्षक मनदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि एक आरोपी बड़ी नशे की खेप लेकर जा रहा है।

आरोपी राजस्थान के फुलाद गांव का रहने वाला है और उसका नाम प्रेमवान योगेश है। जो नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है। वह राजस्थान से सस्ते दाम पर खरीद कर हरियाणा और पंजाब में मंहगें दामों पर बेच देता है। वह मुख्य मार्ग को छोड़कर पानीपत, सफीदों, पूंडरी व ढांड के रास्ते कुरुक्षेत्र की तरफ आ रहा है।

इस सूचना पर मनदीप सिंह ने अपनी टीम गठित करके भाखड़ा नहर पुल कुरुक्षेत्र के नजदीक नाकाबंदी कर ली। कुछ देर बाद पुलिस ने एक कार आई तो उसे रुकवाया गया। कार चालक का नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रेमवान बताया। गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी की पिछली सीट पर दो प्लास्टिक काले रंग के कट्टों, चार कट्टे कार की पिछली डिग्गी पर थे। इन सभी कट्टों में नशीला पदार्थ मिला। वजन करने पर कट्टों में एक क्विंटल, 10 किलोग्राम डोडा पोस्त/ चुरा पोस्त, परिचालक की सीट के नीचे से 2 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। 

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर का वालीबॉल प्लेयर रहा है। उसने आर्मी में भी नौकरी की है। फिलहाल व पानीपत रिफाइनरी में बतौर इंजीनियर की नौकरी कर रहा था। उसने तीन बेटियों की शादी की थी जिसकी वजह से काफी कर्जदार हो गया था। कर्ज उतारने के लिए इस गलत धंधे में पड़ गया। उसने सारे मॉल की सप्लाई जिला कुरुक्षेत्र में ही देनी थी। आरोपी के खिलाफ थाना केयूके में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Leave a Reply